मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। अवंतिका कॉलोनी की करीब 15 फिट सड़क जर्जर और बदहाल थी। गंदा और बदबूदार पानी सड़क पर बहता रहता था। क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत करते-करते थक गए मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका। लोगों का दर्द देखकर सर्राफा कारोबारी ने अनोखी पहल करते हुए खुद ही जर्जर सड़क को बनवाने का कार्य किया। सोशल मीडिया से लेकर सर्राफा कारोबारी की पहल की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं अवंतिका कालोनी श्याम मिष्ठान के पीछे ब्लॉक की। यहां की करीब 15 फिट सड़क लंबे समय से जर्जर और बदहाल पड़ी थी। सड़क पर हो चुके बड़े-बड़े गड्डों पानी भर गया। हाल ही में अश्विक नामक बच्ची की बर्थडे पार्टी में भाग लेने गए दो बच्चे गिरकर चोटिल हो गए थे। मयंक वर्मा ने बताया कि यह सब उनसे लगातार देखा नहीं गया। अपने खर्चे से सड़क को बनवा दिया। ...