लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- महिला उत्पीड़न की रोक थाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार चार दिसम्बर को जिले में आ रही हैं। वह कलक्ट्रेट सभागार में दोपहर 11 बजे से महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई करेंगी। एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चार दिसम्बर को आ रही हैं। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर, सीएमओ, बीएसए, समाजकल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी महिला थाना सहित अन्य अधिकारियों से इस जनसुनवाई के दौरान उपस्थित रहने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...