खगडि़या, जुलाई 24 -- खगड़िया। नगर संवाददाता 1080 रुपए के बिजली बिल के बदले 51 हजार 116 रूपए के बिजली बिल आने पर फरियादी के विपत्र में सुधार किया गया और 51 हजार रुपए के बदले मात्र 1080 रुपए का ही भुगतान करना पड़ा। अत्यधिक बिजली बिल आने से परेशान अलौली प्रखंड क्षेत्र के बुढवा, पड़री गांव के नरेश पासवान की पत्नी रूबीना कुमारी परेशान थी। रुबीना बताती है कि वह प्रत्येक माह बिजली बिल जमा कर रही थी। इसी बीच उसे अचानक ही विभाग द्वारा जो विपत्र भेजा गया। उसमें 51 हजार 116 रुपए के बिल को देखकर चौंक गई और इसमें सुधार कराने के लिए वह विद्युत विभाग के कार्यालयों का चक्कर काटना शुरू किया। कई बार अधिकारी व कर्मी से मिले। जांच कर सुधार करने की गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद फिर रुबीना ने अपनी शिकायत सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवा...