खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया प्रखंड के भदास के रामप्रकाश दास के पुत्र मुकेश कुमार लगातार बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर ल गाते रहे, लेकिन बिजली बिल में सुधार नहीं हो रही थी। थक हार कर उन्होंने खगड़िया अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में फरियाद की। मामले की सुनवाई हुईऔर समाधान भी हुआ। सुनवाई के बाद आवेदक को 33 हजार 553 रूपए के बिजली बिल में सुधार हुआ। बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार के द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में किए गए आवेदन के बाद एसपीजीआरओ विवेक सुगंध ने सुनवाई शुरू की। आवेदक ने बताया कि उसक ा बिजली कनेक्शन उनके पिताजी के नाम से है। पिताजी का देहांत हो चुका है। बिजली बिल विभाग द्वारा काफी ज्यादा भेजा गया। उन्होंने कहा कि वे बिल देने में असमर्थ थे। पूर्व के बिल को माफ कर लाइन कनेक्सन बंद करन...