लखनऊ, जून 9 -- उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सोमवार को लखनऊ में विभिन्न जिलों से प्राप्त शिकायतों एवं पत्रावलियों पर जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया। राजेश वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सुनवाई पर उपस्थित न होने पर कड़ी नाराज़गी जताई और विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए। सत्यम पटेल बनाम निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश के पदोन्नति से संबंधित प्रकरण में विभागीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने तथा प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। शिवेन्द्र कुमार बनाम प्रमुख सचिव वित्त विभाग एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी सीतापुर के पारिवारिक पेंशन प्रकरण में जानकारी द...