गुजरात, जुलाई 3 -- गुजरात हाई कोर्ट ने ऑनलाइन सुनवाई के दौरान बीयर के मग से घूंट लेने और फोन पर बात करने के आरोप में वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना के खिलाफ 1 जुलाई को अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करने का आदेश पारित किया था। वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना ने मंगलवार को दोपहर में गुजरात हाई कोर्ट से माफी मांगी। उनका कहना है कि उनसे यह चूक अनजाने में हुई है। बता दें कि अदालती कार्यवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें 26 जून को वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना जस्टिस संदीप भट्ट की अदालत की सुनवाई में मग से बीयर पीते दिख रहे थे। वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की एक अन्य पीठ ने 1 जुलाई को तन्ना के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया था। 'बार एंड बेंच' की रिपो...