बिजनौर, जनवरी 22 -- डीएम ने कहा कि आयोग द्वारा दावे और दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक नियत की गयी है। इस अवधि के दौरान ईआरओ, एईआरओ, अतिरिक्त एईआरओ द्वारा 15 जनवरी को निर्गत किये गये नोटिस की सुनवाई आज से प्रारंभ कर दी गई है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त दिनांक को सभी नियत किये गये स्थान पर उपस्थित रहकर कम से कम 150 प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नोटिसों पर सुनवाई करेंगे एवं सुनवाई के दौरान आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दस्तावेज लेकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अन्तर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट स...