फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव सुनपेड़ में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के खिलाफ बुधवार नगर योजनाकार (इंफोर्समेंट) की ओर से तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 17 एकड़ भूमि से कब्जा हटाया गया। डीटीपी इंफोसमेंट अधिकारी यजन चौधरी को कई दिनों से गांव सुनपेड़ में अवैध रूप से कॉलोनी बसाए जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। तोड़फोड़ अभियान का संचालन डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी की देखरेख में किया गया। वहीं, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी सचिन चौधरी की निगरानी में जेई निरंजन, मोहम्मद सलीम, लोकेश, देविंदर और कपिल ने मौके पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने दो कॉलोनियों में तोड़फोड़ की, एक कॉलोनी 5 एकड़ और दूसरी 12 एकड़ क्षेत्र में बसाई जा रही थी। मौके पर लोगों ने कार्...