रुद्रपुर, जून 30 -- खटीमा। ग्राम सुनपहर के मेहरवान में बाघ ने सोमवार सुबह एक गाय पर हमला कर दिया। काफी शोर मचाने पर बाघ गाय को छोड़ कर भाग गया। मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हुए। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि दिन में ही बाघ की चहलकदमी से लोगो में भय का माहौल है। बाघ की दहशत की वजह से लोग खेतों में धान लगाने नहीं पहुंच पा रहे है। हाल ही में धान की पौध लगा रहे एक मजदूर को बाघ अपना निवाला बना चुका है। इधर मंगलवार से स्कूल खुल रहे है लोगो में बाघ को लेकर ये भी भय है कि कही बाघ बच्चों को नुकसान न पहुंचाएं। ग्रामीण लगातार बाघ को पकड़ जंगल में छोड़े जाने की मांग कर रहे है। यूपी और उत्तराखंड की सीमा मिली होने के कारण दोनों जगह के वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर मौके पर निगरानी कर रहे है, बावजूद इसके बाघ की चहलकदमी बढ़...