मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। ईएनटी एसोसिएशन की ओर से आईएमए भवन में सोमवार को वर्ल्ड हियरिंग डे पर वार्ता का आयोजन किया गया। आईएमए के सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय, मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत शर्मा ने बताया कि सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के लिए ध्वनि प्रदूषण को कम करना होगा। प्रो.शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में तेज हॉर्न, लाउडस्पीकर, मशीनों का शोर, ट्रैफिक और अन्य कारणों से ध्वनि प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। इससे कानों की संवेदनशीलता प्रभावित हो रही है, जिससे सुनने की शक्ति धीरे-धीरे कम होती जा रही है। आईएमए ने की अभियान की घोषणा ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान से जागरूक करने के लिए आईएमए ने विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह शनिवार को आईएमए भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए ...