मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत नाक-कान, गला रोग विभाग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोगों को सुनने की क्षमता और उससे जुड़ी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी गई। इस वर्ष विश्व श्रवण दिवस की थीम सुनने और संचार से जुड़ी समस्याओं की रोकथाम और समाधान पर केंद्रित है। ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत कुमार शर्मा ने बताया सुनने की क्षमता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें इसे सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर जांच करानी चाहिए। सहायक आचार्य डॉ. दीप्ति सिंह ने ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव और हियरिंग एड जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में एमबीबीएस की संजन पिलानिया, हिमांशी शर्मा, आद्रिजा सिंह, अंचित, हमजा, रवि, आदर्श, रिभव, आशी, शिवानी, सुरभि, फैसल अव्वल रहे। कार्य...