चम्पावत, अगस्त 7 -- लोहाघाट। भारत नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र के सुनकुरी गांव में 30 अगस्त से 6 सितंबर तक गौरा महोत्सव होगा। महोत्सव की तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने बैठक में विचार विमर्श किया। महोत्सव में प्रवासियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। महोत्सव को व्यवस्थित बनाने के लिए ग्रामीण जल्द ही प्रशासन से मुलाकात करेंगे। बैठक में नरसिंह सामंत, मदन सामंत, नैन सिंह, पुष्कर सिंह सामंत, रघुवर सामंत, पूरन सिंह सामंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...