चम्पावत, अगस्त 6 -- लोहाघाट। भारत नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र के सुनकुरी गांव में 30 अगस्त से 6 सितंबर तक गौरा महोत्सव होगा। महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई। विक्रम सामंत की अध्यक्षता पर आयोजित बैठक में बताया कि सुनकुरी क्षेत्र में गौरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने महोत्सव में प्रवासियों को शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने तथा रंग-रोगन कार्य गांव के सहयोग से करने की योजना बनाई गई। महोत्सव को और व्यवस्थित बनाने के लिए जल्द ही शासन-प्रशासन से मुलाकात करने हेतु एक शिष्टमंडल भेजा जाएगा। पुरोहित मदन कलौनी ने बताया कि गौरा महोत्सव सुनकुरी गांव की एक प्राचीन परंपरा है। इस मौके पर नरसिंह सामंत,मदन सामंत, नैन सिंह, पुष्कर सिंह सा...