पटना, सितम्बर 2 -- हिन्दी पखवाड़े के तहत बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए श्रुतलेख प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ लेखिका किरण सिंह ने इसे सुनकर लिखने की सुंदर कला बताया। इसे मेधा, एकाग्रता और श्रवण-क्षमता की परख भी बताया। साहित्यमंत्री भगवती प्रसाद द्विवेदी ने अपनी पुस्तक 'सचित्र राम कथा' की कहानी 'होनहार वीरवान' के अंश का वाचन किया, जिसे सुनकर विद्यार्थियों ने लेखन किया। प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा तक के किलकारी बिहार बाल भवन, प्रभु तारा उच्च विद्यालय, शिवम् कॉन्वेंट, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मेल हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुस्तक चौदस मेले से विद्यार्थी समेत अभिभावकों ने भी पुस्तकों की खरीदारी की। बुधवार को विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...