हापुड़, जनवरी 30 -- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नंगला में वर्ष 2019 में हुए सुधीर हत्याकांड का गवाह सुमित बृहस्पतिवार को न्यायालय में गवाही के लिए पहुंचा। दोनों पक्षों में गैंगवार होने को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कचहरी परिसर व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। न्यायालय में आने वाले लोगों की कड़ी जांच के बाद ही कचहरी में प्रवेश दिया गया। गांव अनंगपुर फरीदाबाद हरियाणा निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र सचिन व सागर की धौलाना थाना क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नंगला में बरात आई थी। जहां पर देवेंद्र सिंह के भाई सुधीर भड़ाना पर हमलावरों ने ताबड़तोड गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। सुधीर को सात गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस वारदात...