बिजनौर, जनवरी 29 -- चांदपुर नगर के हिंदू इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी सुधीर कुमार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने हेतु कबड्डी अंपायर नियुक्त किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहायक सचिव देवराज चतुर्वेदी ने अपने पत्र के माध्यम से सुधीर कुमार को 28 जनवरी से 3 फरवरी तक हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत कबड्डी की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने हेतु यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड सरकार के तत्वावधान में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में संपन्न कराया जाएगा। बुधवार को इन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्र...