मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। पटना के इंटरनेशनल रैटेड खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा ने सातवीं बार बिहार रैपिड रेटिंग शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। सुधीर ने कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास में रविवार को नौवें व अंतिम चक्र की समाप्ति के बाद सर्वाधिक आठ अंक हासिल किए। किशनगंज के दिव्यांशु कुमार सिंह साढ़े सात अंक (बुकोल्ज अंक 47) लेकर रनरअप रहे। पटना के रूपेश बी. रामचन्द्रा को इतने अंकों (बुकोल्ज 42.5) के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। खगड़िया के शुभम कुमार साढ़े सात अंक (बुकोल्ज 41 अंक) लेकर चौथे, मुजफ्फरपुर के मनीष कुमार सात अंक (बुकोल्ज 46.5 अंक) लेकर पांचवें स्थान पर रहे। पश्चिमी चंपारण के प्रवल सिंह सात अंक (बुकोल्ज 44.5 अंक) लेकर छठे, मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका सात अंक (बुकोल्ज 43.5 अंक) लेकर सातवें, पटना के मो. तबसी...