संभल, नवम्बर 28 -- फतेहपुर जनपद में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत ने पूरे प्रदेश के राजस्व कर्मचारियों में दुख व आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। शुक्रवार को संभल की नई तहसील में लेखपालों ने अधिकारियों की संवेदनहीनता, बदलते व्यवहार और संवादहीनता के खिलाफ जोरदार धरना दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि 2024 बैच के सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर की होनी थी। जिसके लिए वह लगातार अवकाश मांग रहे थे, लेकिन एसआईआर ड्यूटी का हवाला देकर छुट्टी से इंकार कर दिया गया। शादी की व्यस्तता के कारण 22 नवंबर को वे एसआईआर बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि ईआरओ संजय कुमार सक्सेना द्वारा उनका निलंबन कराया गया। लेखपालों ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर की सुबह...