लोहरदगा, जुलाई 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक आदि संस्थाओं से जुड़े स्व सुधीर कुमार अग्रवाल की बारहवीं पर लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, जशपुर, (छत्तीसगढ़),पलामू,रांची आदि जिले के विभिन्न राजनीतिक दल, धर्म, संप्रदाय, जाति,पंथ के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत और गुमला सिविल सर्जन डा शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि खून के रिश्ते से भी बड़ा रिश्ता दोस्ती का होता है। जहां आप अपना सारा दुख दर्द साझा कर सकते हैं और आज हमने एक सच्चे मित्र को खोकर वह हम लोगों को जिंदगी भर का दर्द दे गया। जिसके पास सच्चे मित्र हैं, वह दुनिया का सबसे बड़ा धनवान इंसान है। पूर्व सांसद सुदर्शन भगत और भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सदैव सकारात्मक बात करने वाले हर दिल व हंसमुख इंसान जो पिछले लगातार 35-40 वर्षों से...