हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। नगर के रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में डा.पुष्पा गर्ग की काव्य कृति सुधियों का वृंदावन पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि डीएन कॉलेज गुलावठी की पूर्व प्राचार्य डा.देवकीनंदन शर्मा, पूर्व न्यायमूर्ति डा.विजयलक्ष्मी अग्रवाल, शिक्षाविंद हेमलता अग्रवाल, डा.राजेश मंगलपथ, सत्यप्रकाश सीमन ने पुस्तक का विमोचन किया। डा.पुष्पा गर्ग ने कहा कि सुधियों का वृंदावन मेरे जीवन के अनुभवों, संघषों और संवेदनाओं का पुष्पगुच्छ है। यह दिन मेरे जीवन का सपना साकार होने का दिन है, जब मेरे शब्द पाठकों के हद्यय तक पहुंच रहे है। देवकीनंदन शर्मा ने कहा कि डा.पुष्पा की रचनाएं मानवीय संवेदना और सामाजिक सरोकारों से ओत-प्रोत है, जो पाठकों को आत्मिक आनंद प्रदान करेगी। इस मौके पर बिजेन्द्र गर्ग, ललित अग्रवाल, डा.योगेश गोयल, बिजेन्द्र पंसार...