पटना, सितम्बर 21 -- सुधा दुग्ध उत्पादों के मूल्य में एक से 10 रुपये तक की कमी की गई है। अब बिहार की जनता से दूध, दही, पनीर, घी, बटर समेत सभी उत्पादों के दाम घट गए हैं। रेल नीर की कीमत भी कम होने वाली है। नई कीमत सोमवार से प्रभावी होगी। शनिवार को कॉम्फेड ने कहा कि जीएसटी में सुधार के सरकार के फैसले से दरें कम की गई हैं। सुधा टेबल बटर (50 ग्राम) की कीमत 32 से घटकर 31 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 56 से घटकर 55 रुपये, 500 ग्राम की कीमत 275 से घटकर 270 रुपये हुई। पनीर (100 ग्राम) के दाम 47 रुपये से घटकर 46 रुपये, पनीर (200 ग्राम) 90 से घटकर 85 रुपये, पनीर (500 ग्राम) 210 से घटकर 205, टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) 74 से घटकर 73 और डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) 70 से घटकर 68 रुपये, स्पेशल पाउच घी (500 एमएल) 320 की जगह 315 रुपये तथा टेट्रा पैक घी (50...