पटना, फरवरी 1 -- राज्य में कॉम्फेड के सुघा दूध बिक्री केंद्र की तर्ज पर सब्जी बिक्री के लिए आउटलेट खुलेंगे। इसके लिए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वेजफेड के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में कॉम्फेड के प्रतिनिधियों के साथ सब्जी बिक्री के लिए संयुक्त रूप से तरकारी सुधा आउटलेट खोलने पर चर्चा हुई, इसमें कॉम्फेड के सुधा आउटलेट के निकट खाली स्थान पर वेजफेड का सब्जी बिक्री आउटलेट खोलने पर बात हुई। वेजफेड इन बूथों के बगल में ताजी सब्जियां बेचने के लिए फैब्रिकेटेड दुकान स्थापित करने के लिए भूमि की उपलब्धता का पता लगाएगा। इसके साथ ही अन्य किसी बाजार क्षेत्र में जहां सब्जी बिक्री की संभावना है, वहां भी संयुक्त रूप से सब्जी ओर दूध बिक्री के लिए तरकारी सुधा आउटलेट खोलने के लिए ...