समस्तीपुर, मई 26 -- ताजपुर। ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं एवं दुग्ध उत्पादक किसानों ने सुधा डेयरी के द्वारा दूध की बिक्री दर में बेतहाशा वृद्धि किये जाने के विरोध में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि किसानों को पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए यह संस्था स्थापित की गई थी लेकिन अब यह किसानों का शोषण कर रही है और किसानों एवं ग्राहकों को लूटने में मशगूल है। डेयरी समय- समय पर दूध समेत अपनी उत्पादों की कीमत बढ़ाती रहती है। इस बार प्रति लीटर दूध की कीमत में दो से तीन रुपये की बढ़ोतरी वर्ष के 5 महीने के दौरान दूसरी बार बढ़ोतरी है। लेकिन किसानों की दूध की कीमत नहीं बढ़ाती है। इधर तो...