आरा, जुलाई 6 -- आरा, एक संवाददाता। सुधा डेयरी की ओर से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है। सुधा डेयरी आरा की ओर से अपने चारों जिलों भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर के कार्य मुख्यालय में सहकारिता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भोजपुर की आरा डेयरी, बक्सर के दुग्ध शीतक केन्द्र डुमरांव, रोहतास के दुग्ध शीतक केन्द्र कोचस और कैमूर के कैमूर डेयरी मोहनियां में सहकारिता कार्यशाला का आयोजन सुधा डेयरी आरा की ओर से किया गया। इसमें विभिन्न ग्रामीण दुग्ध समितियों के अध्यक्षों और सचिवों ने भाग लिया। सुधा डेयरी के एमडी धनंजय कुमार ने सहकारिता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की। बताया कि सहकारिता व्यक्ति, समाज, गांव, राज्य व देश के विकसित होने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। सहकारिता के मूल्यों को अपनाकर व्यक्त...