लखीमपुरखीरी, सितम्बर 13 -- बाथम वैश्य महासभा ने बांकेगंज रोड निवासी सुधा गुप्ता को महिला महासभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह नियुक्ति संगठन में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। महासभा के अध्यक्ष राजेश गुप्ता मंगला और महामंत्री मिथलेश गुप्ता छोटू ने बताया कि सुधा गुप्ता को यह जिम्मेदारी उनके संगठन के प्रति समर्पण, निष्ठा और समाज के प्रति लगन को देखते हुए सौंपी गई है। महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...