बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- कई प्रोडक्टों के दामों में की गयी कमी, जीएसटी घटने से दरों में की गयी कमी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा डेयरी से जुड़े उपभोक्ताओं को सोमवार को सुधा के धी, पनीर समेत कई प्रोडक्टों के लिए कम कीमत देनी होगा। 200 ग्राम का पनीर अब 85 रुपये में मिलेगी। पहले इसकी कीमत 90 रुपये थी। नालंदा डेयरी के सीईओ मैजउद्दीन ने बताया कि सोमवार से घटी हुई कीमत लागू हो गयी है। आधा किलो का घी 330 से घटकर 325 रुपये हो गयी है। एक किलो का पैक घी 10 घटकर 640 रुपये हो गयी है। इसी प्रकार सुधा बटर (50 ग्राम) 32 से घटकर 31 रुपये, 100 ग्राम का बटर 55 रुपये। पनीर (100 ग्राम) की कीमत 47 रुपये से घटकर 46 रुपये, 200 ग्राम का 90 से घटकर 85 रुपये, आधा किलो का 210 से घटकर 205, एक लीटर का टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क 74 से 73 और डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) 70 ...