संतकबीरनगर, मई 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों तथा पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों व योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करें। खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले विभागों को चेतावनी दी। कहा कि प्रगति में सुधार लाकर रैंकिंग को बेहतर करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया। कहा कि क...