रामनगर, मई 27 -- रामनगर। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अनुत्तीर्ण छात्रों ने सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। मंगलवार को उत्तराखंड विद्यालयी परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में फेल परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से मौका दिया जाता है। हाईस्कूल में परीक्षार्थी दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय की दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकता है। सुधार परीक्षा के लिए दो मई से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें हाईस्कूल में 8405 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 10711 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सुधार परीक्षा जुलाई में कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...