मधुबनी, अगस्त 24 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। राज्य सरकार की राजस्व महाअभियान से सुधार नहीं हो रही है। बल्कि जनता को उलझाने में लगी है। चुनावी माहौल को देखते हुए यह अभियान शुरू की गई है। ताकि नई सरकार के आने तक एसआईआर, महाभियान सहित अन्य सारी कु व्यवस्थाओं को भूल जाए। चूंकि आने वाले महीने में कई अहम त्यौहारों के बीच जनता पहले ही व्यस्त रहेगी। तब जमीन से जुड़े कागजी प्रमाण को जुटाना लोगों के लिए आसान नहीं। ये बातें राजद के वरिष्ठ नेता अरूण कुमार सिंह ने शनिवार को कही। वे मैनापट्टी स्थित अपने आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों से मुखातिब थे। महाअभियान को छलावा बताते हुए यह भी कहा कि यदि सरकार की मंशा सही रहती तो सबसे पहले जमीन वाले लोगों के हर काम के कार्बन कॉपी सहित जमीन सृजन के सारे आधार को पोर्टल पर उपलब्ध कराती। लेकिन वास्तविक सुधार के बजाय सिर्फ...