मेरठ, मई 5 -- मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मेरठ जिले के सम्प्रेक्षण गृह और देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों के पुनर्वास के लिए विधिक सहायता एवं मानसिक परामर्श प्रदान करने को चुना गया है। शोभित विवि के स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में विवि के विधि विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविदों और छात्रों की टीम इन संस्थानों का नियमित रूप से भ्रमण करेगी। टीम बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, कानूनी अधिकारों और सामाजिक पुनर्वास जैसे विषयों पर जागरूक करेगी। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने विवि को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...