मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में जमा हुए गणना प्रपत्रों में कोई गड़बड़ी हो तो उसमें सुधार हो जाएगा। अब तक हुए कार्यों पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो गणना प्रपत्र ऐसे हैं जिनमें मृतक, शिफ्टेड अथवा अन्य डेटा जैसे उस पते पर जो निवास नहीं करते उसमें कोई दावा हो तो बताएं। ऐसा न हो कि कोई जीवित हो उसका नाम रह गया हो। इस तरह की कोई गड़बड़ी किसी की राजनीतिक दल के बूथ लेबल एजेंट को लगे तो उस डेटा को दुरुस्त करवा दिया जाएगा। बाद में कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए। इसलिए अभी यह सुनिश्चित कर लें कि जो फार्म जमा हुए हैं उनमें कोई गड़बड़ी तो नहीं। उप जिला निर्...