नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) के एक अध्ययन से पता चला है कि दिल्ली का एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (एक्यूईडब्ल्यूएस) ने 2023-24 और 2024-25 की सर्दियों में 'बहुत खराब और उच्च श्रेणी के वायु प्रदूषण दौर का 80 प्रतिशत से अधिक मामलों में सही अनुमान लगाया। यह प्रणाली 2023-24 की सर्दियों में 92 में से 83 और 2024-25 में 58 में से 54 प्रदूषण दौर का सही पूर्वानुमान कर सकी। रिपोर्ट बताती है कि 2023-24 की सर्दियों में 92 में से 83 बार और 2024-25 में 58 में से 54 बार यह प्रणाली 300 से अधिक सूचकांक (एक्यूआई) वाले दौर का पूर्वानुमान करने में सफल रही। इतना ही नहीं, 400 से अधिक एक्यूआई वाले गंभीर दिनों का अनुमान लगाने की क्षमता भी पिछले वर्ष की तुलना में पांच गुना बढ़ गई। व...