कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना ने सीनियर खेल शिक्षक सुधाकर सिंह को वायस प्रिंसिपल नियुक्त किया है। इन्होंने 19 जुलाई 1993 को भवंस मेहता विद्याश्रम में खेल शिक्षक के रूप में पद ग्रहण किया था। उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त करते हुए निदेशक ने बधाई दिया। निदेशक ने बताया कि भवंस मेहता विद्याश्रम के बहुत से छात्र स्पोट्र्स में सुधाकर सिंह के बेहतर मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं। कॉलेज को इनके द्वारा दिए गए विशेष योगदान एवं सीनियरिटी को देखते हुए भारतीय विद्या भवन मुंबई की सलाह पर भवंस मेहता विद्याश्रम में पहली बार कार्यवाहक उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें अत्यंत हर्ष हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जूही श्रीवास्तव एवं समस्त अध्यापकों ने सुधाकर सिंह को बधाई देते हुए...