पटना, अगस्त 14 -- राजद सांसद सुधाकर सिंह ने उच्च शिक्षा में नई ऑनलाइन नामांकन और कॉलेज आवंटन प्रणाली में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से हस्तक्षेप की मांग की है। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि नई व्यवस्था के तहत लॉटरी जैसे तरीके से कॉलेज आवंटित किए जा रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं को अपने घर से 50 से 70 किलोमीटर दूर कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालयों के पास वर्षों पहले कॉलेज इसलिए स्थापित किए गए थे, ताकि स्थानीय छात्रों को सस्ती और सुलभ उच्च शिक्षा मिल सके। मगर नई व्यवस्था से यह उद्देश्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लंबी दूरी, परिवहन की कमी, अतिरिक्त खर्च और सामाजिक सुरक्षा की चुनौतियों के कारण विशेष रूप से ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई बीच में रुकने का खतरा बढ़ गया है।

हिंदी ...