गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-9ए के गौरी शंकर मंदिर में चले रहे सनातन जागृति दिव्य भक्ति सत्संग के तीसरे दिन शनिवार को कई स्कूल से आए विद्यार्थियों को सुधांशु महाराज ने जीवन में बड़े बदलाव के लिए दिए बीज मंत्र। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में मां-बाप से बढ़कर दूसरा कोई शुभ चिन्तक नहीं हो सकते हैं। सभी बच्चों के मन में अपने जीवन में बड़ा बनने की इच्छा होती है। तरक्की करने के लिए बहुत अच्छी पढ़ाई करते हैं। अच्छे परिणाम और अच्छे अंक लेकर आने वाले बच्चे बड़े होकर पैसा कमाना चाहते हैं। महाराज ने कहा कि अपने मां-बाप का नाम रोशन करें और अपनी एक बेहतरीन पहचान बना सकें। यह सभी विद्यार्थियों के मन में कामना होती है। एक अच्छा और बेहतरीन जीवन जीकर खुद को एक मॉडल साबित करें। सुधांशु ने कहा जो आपका दोस्त बनकर और मीठा बोलकर ब...