देहरादून, जुलाई 2 -- विश्व जागृति मंच के संस्थानक संत सुधांशु महाराज का जन्मदिन रविवार 6 जुलाई को अपर तुनवाला स्थित आनंद देवलोक आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्व जागृति मिशन के प्रचार मंत्री के प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 10 बजे से हवन, भजन कीर्तन, गुरु पूजा एवं भंडारा होगा l गुरु पूर्णिमा का विशेष कार्यक्रम 10 जुलाई को दिल्ली में होगा l इस कार्यक्रम में जाने के लिए 9 जुलाई को रात्रि दून से एक बस दिल्ली रवाना होगी। 10 जुलाई की रात्रि को सभी श्रद्धालु दून वापस आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...