मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। रिटेल फर्टिलाइजर एंड फारमर्स वेलफेयर फाउंडेशन (बिहार) की बैठक रविवार को अहियापुर जीरोमाइल स्थित एक होटल में हुई। इसमें सभी जिलाध्यक्षों की उपस्थित में सुधांशु नारायण सिंह को तिरहुत प्रमंडल का अध्यक्ष बनाया गया। इसके पूर्व सभी 38 जिलों के लिए भी अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। मौके पर ही सभी को मनोनयन से जुड़ा पत्र प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने दिया। प्रदेश सचिव रजनीश कुमार ने कहा कि उनकी संस्था खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के साथ ही किसानों के हितों के लिए भी काम करती रहेगी। यह सरकार और उर्वरक कंपनियों के तानाशाही रवैये को नियंत्रित करने का प्रयास करेगी। खासकर कंपनियों द्वारा सरकारी नियमों के विपरीत जाते हुए वैसे उत्पादों के बेचने का विरोध संस्था करेगी, जिनको बेचने का दबाव कंपनियां विक्रेताओं पर बनाती हैं।...