नई दिल्ली, जुलाई 27 -- स्टार प्लस का आइकॉनिक सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी पर वापसी करने जा रहा है। शो को लेकर आम जनता से लेकर टीवी के कई चेहरे भी काफी उत्साहित हैं। इस बारे में बात करते हुए अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने स्मृति ईरानी के इस सीरियल का हिस्सा होने की इच्छा जाहिर की है।क्योंकि सास भी. का हिस्सा होना पसंद करेंगे सुधांशु पांडे टाइम्स नाउ के मुताबिक, सुधांशु पांडे ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी को एक आइकॉनिक शो बताया। उन्होंने कहा, "उस शो ने बहुत से स्टार्स दिए जिन्हें हम आज जानते हैं। मैं किसी ऐसी चीज का हिस्सा होना पसंद करूंगा।"स्मृति को बताया फेवरेट सुधांशु से जब पूछा गया कि शो में उनका पसंदीदा किरदार कौन सा था? सुधांशु ने कहा, "मैं देखता नहीं था शो, लेकिन जितना मैंने देखा है, स्मृति ईरानी बहुत अच्छी थीं। स्मृति कुछ भी ...