नई दिल्ली, जुलाई 16 -- टीवी एक्टर सुधांशु पांडे इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद सुधांशु पांडे ने एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाई। हाल ही में सुधांशु पांडे अमेजन प्राइम के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आए थे। अब एक इंटरव्यू में सुंधांशु पांडे ने अपने बैकग्राउंड के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनका पैतृक घर गोरखपुर में है जो 30 कमरों की एक हवेली है, इसके बावजूद वो बहुत सीधे-साधे मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आते हैं। अपनी सादगी के बारे में क्या बोले सुधांशु पांडे वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल पर सुधांशु पांडे से सवाल हुआ कि वो कैसे इतना जमीन से जुड़े रहते हैं? इस सवाल पर सुधांशु पांडे ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे जैसे लोगों की सबस...