पूर्णिया, फरवरी 28 -- पूर्णिया। बिहार प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम एवं एआईसीसी के सदस्य राजेश कुमार मिश्र ने भूतपूर्व बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं भूतपूर्व विधानसभा स्पीकर एवं स्वतंत्रता सेनानी डॉ० लक्ष्मी नारायण सुधांशु की कलाभवन स्थित प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित की। आलम ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के डॉ सुधांशु जी धरोहर हैं। इन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया। कांग्रेस पार्टी को ऐसे महान विभूति पर गर्व है । इनकी पीढ़ी कांग्रेस की लिए समर्पित है। इनके पौत्र जयवर्द्धन सिंह कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन सिंह ,जिला सचिव सुजीत शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...