संभल, नवम्बर 15 -- श्री सर्राफा वेलफेयर समिति का अधिष्ठापन समारोह गुरुवार की रात इस्लामनगर रोड स्थित एक रिसोर्ट में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिनिधि रामपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू व विकास वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश में व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं और भाजपा सरकार ने व्यापार एवं उद्योग को अनुकूल माहौल प्रदान किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सदैव व्यापारियों के साथ खड़ी है। समारोह के दौरान अतिथियों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, ज...