नई दिल्ली, जनवरी 28 -- वेस्टइंडीज की टीम अब साउथ अफ्रीका दौरे पर है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज वेस्टइंडीज की टीम खेल रही है। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने दुबई में अफगानिस्तान से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। उस सीरीज में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। वहीं, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज की टीम को करारी हार मिली है। 9 विकेट से साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पार्ल में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हराया है। विकेटों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये सबसे बड़ी जीत है, जिसमें जॉर्ज लिंडे और कप्तान एडेन मार्करम का अहम योगदान था। मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर म...