लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में किसानों की सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है। जिले के सभी प्रखंडों में लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित 133 नलकूपों की तकनीकी जांच कराई जाएगी। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने इसके लिए प्रखंडवार जांच टीमों का गठन कर दिया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, प्रत्येक प्रखंड में गठित टीम को दो दिनों के भीतर सभी नलकूपों की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। टीम यह देखेगी कि कौन-कौन से नलकूप चालू स्थिति में हैं, किनमें मरम्मत की जरूरत है और किन जगहों पर नए नलकूपों की आवश्यकता है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर जिन नलकूपों की मरम्मत संभव है, उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं, जहां नलकूप पूरी तरह खराब हो चुके हैं या अब उपयोगी नहीं हैं,...