संतकबीरनगर, मई 18 -- हिन्दुस्तान टीम, संकबीरनगर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी। इसके साथ ही जागरुकता लाकर हादसों को थामने की जहां कोशिश होगी,वहीं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई का जोर बढ़ेगा। सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय पर अमल हुआ अथवा नहीं,इसकी समीक्षा भी होगी। व्यवस्था सुधार के लिए डीएम - एसपी ने विशेष पहल की है। ट्रैफिक पुलिस सड़क से लेकर स्कूल,कॉलेजों तक में कार्यक्रमों के जरिए हादसों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह और विशेष अभियान चलाकर हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करती है। सड़क सुरक्षा के उपायों को वाहन चालक अपनाएं, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा। वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर रहेगा। साथ ही रात में हा...