सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज बस्ती मार्ग पर स्थित जबजौवा-जमौती‌ बेहद जर्जर सड़क की हालत अब सुधर जाएगी। संयुक्त सचिव द्वारा जारी किए गए जनपद की कुल 31 सड़कों में डीडी रोड (जबजौवा )से जमौतिया मार्ग के सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति वर्ष 2025-26 अंतर्गत प्रदान कर दी है। इसके विशेष मरम्मत कार्य की कुल लागत 109.24 करोड़ के सापेक्ष 38.23 लाख की पहली धनराशि अवमुक्त हो गई है। लोक निर्माण विभाग बांसी के अंतर्गत आने वाले डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर जबजौवा से जमोतिया को जोड़ने वाली करीब सवा तीन किमी सड़क बीते 5 साल से अधिक समय से जर्जर हालत में है। जिसको लेकर वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में ग्राम वासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया गया था। इसको संज्ञान में लेकर स्थानीय विधायक व प्रशासन के द्वारा सड़क नि...