भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर। गुरुवार की सुबह शहर के लिए राहत की खबर लेकर आई। लंबे अरसे के बाद भागलपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 138 दर्ज किया गया। सबसे राहत वाली बात यह रही कि मायागंज इलाका वायु प्रदूषण के लिहाज से ग्रीन जोन में रहा। यहां एक्यूआई 99 दर्ज किया गया। पिछले दो महीने के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है कि शहर के दो प्रदूषण मापक स्टेशन में से कोई एक ग्रीन जोन में पहुंचा है। हालांकि, डीएम ऑफिस केंद्र पर एक्यूआई 176 दर्ज किया गया। मायागंज इलाके में पीएम 2.5 की न्यूनतम मात्रा 55 और अधिकतम मात्रा 227 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हवा की गुणवत्ता बहुत ही संवेदनशील लोगों के लिए ही थोड़ी नुकसानदायक हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...