रायबरेली, मार्च 3 -- रायबरेली संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ-2025 की वजह से ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्री काफी परेशान थे, वहीं घंटों इंतजार करने के बाद भी स्लीपर व एसी कोच में भारी भीड़ की वजह से गेट न खोले जाने के साथ ही पथराव की घटनाएं प्राय: सुनने को मिल रही थी। अब महाकुंभ समाप्त होने के बाद जहां ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार आया है, वहीं भीड़ भी कम हुई है। इससे यात्रियों और रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। भीड़ के दबाव और गेट न खोले जाने व पथराव की घटनाओं के बीच कई यात्रियों ने काफी समय पहले कराए गए अपने रिजर्वेशन कैंसल करा लिए थे। वहीं रेलवे को प्रयागराज से श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करना पड़ा था। इससे विभाग...