रामगढ़, जुलाई 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के सुदुरवर्ती गांव सुद्दी महतो टोला की महिलाओं ने बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़क को बनाने की मांग को लेकर मंगलवार प्रदर्शन किया। 3 अगस्त 2024 को हुई मूसलाधार बारिश में पानी के बहाव से करीब 30 मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे बनाने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं हुई, जबकि वो सड़क उनके लिए लाइफ लाइन है। वर्तमान में स्थिति यह है कि उक्त क्षतिग्रस्त सड़क अब एक पगडंडी में तब्दील हो गई है, जिससे ग्रामीण जान हथेली पर लेकर आवागमन करते हैं। कई लोग फिसल कर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, चार पहिया वाहनों का आवागमन भी ठप हो गया है। यदि वे रास्ता बदल कर गांव आना चाहे तो 3 से 4 किलोमीटर का फासला तय करना पड़ता है। ग्रामीण महिलाओं ने जिला प्रशासन और ...