नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- कॉमेडियन सुदेश लहरी ने एक वक्त पर टी-स्टॉल पर चाय बेचने से लेकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करने तक और जूते बनाने से लेकर सब्जी बेचने जैसे काम भी किए हैं। लेकिन उनका संघर्ष रंग लाया और आज वो एक कामयाब कलाकार हैं। सुदेश लहरी के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसमें तीन बेडरूम हैं और एक विशाल डायनिंग रूम है। सुदेश लहरी के घर में वो सारी चीजें हैं जिनका मुंबई में आपके पास होना बड़ी उपलब्धि माना जाता है। मुंबई में विशाल 3 BHK हाउस और उसमें अपना प्राइवेट स्टूडियो सुदेश के पास है।घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे होश बिग बॉस से लेकर कॉमेडी सर्कस और ऐसे ना जाने कितने ही शोज में नजर आ चुके सुदेश लहरी के घर में मॉड्यूलर किचन है और एंटरटेनमेंट के लिए होम थिएटर रूम है, इसके अलावा उन्होंने एक विशाल लिविंग रूम बनवाया है जिसमें व...