रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो से युवा आजसू मोर्चा और आजसू छात्र संघ के पदाधिकारियों ने रांची स्थित उनके आवास पर गुरुवार को औपचारिक मुलाकात की। यह बैठक पूरी तरह से छात्रों और युवाओं की समस्याओं पर केंद्रित रही, जिसमें शिक्षा व्यवस्था में अवरोध, छात्रवृत्ति वितरण में विलंब, रोजगार अवसरों की कमी और अन्य प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने सुदेश महतो को राज्य में लागू नीतियों के कारण युवाओं के भविष्य पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने पार्टी स्तर पर तत्काल पहल कर छात्रों की आवाज को सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की मांग की। इस दौरान सुदेश महतो ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा, कि आजसू पार्टी ह...